
6 IAS Transferred : 6 IAS अधिकारियों के तबादले
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा राज्य में 6 आईएएस अधिकारियों सहित 3 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही एक सचिवालय सेवा के अधिकारी का तबादला किया गया है।
जारी आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को पदभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उनमें आईएएस अधिकारी राजेश कुमार को चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सचिव पद पर पदस्थापना सौंपी गई है। स्वाति एस भदौरिया को अपर सचिव राज्यपाल उत्तराखंड और तकनीकी शिक्षा, सचिव सहित हिंदी अकादमी निदेशक, भाषा संस्थान और परियोजना निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। रोहित मीणा को अपर सचिव नियोजन प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम का प्रभार सौंपा गया है।
कर्मेन्द्र सिंह को अपर सचिव कार्मिक और सतर्कता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सौंपा गया है। आलोक कुमार पांडे को पंचायती राज, अपर सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है। ओंकार सिंह को समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। मोहम्मद नासिर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय का निदेशक नियुक्त किया गया है।





