6 IRS Officers Promoted: प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर और प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल रैंक में 6 IRS ऑफिसर एंपेनल्ड

504

6 IRS Officers Promoted: प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर और प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल रैंक में 6 IRS ऑफिसर एंपेनल्ड

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के 6 अधिकारियों को पदोन्नत कर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर और प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल कस्टम्स और इनडायरेक्ट टैक्सेस में इंपैनल्ड करने की मंजूरी प्रदान की है। ये अधिकारी हैं: नीता लाल बुटालिया, हेमामबिका आर प्रिया, श्याम राज प्रसाद, बी वी सिवानगा कुमारी,अजय गणेश उबले और प्रमोद कुमार।
इसके साथ ही 3 और अधिकारियों को एक्सटेंडेड पैनल में शामिल किया गई है जो किसी अधिकारी के रिटायर होने या अन्य कारणों पर प्रमोशन पा जाएंगे। यह नाम है:सुअकझतंग नुंथुक, सुरजीत भुजबल और सीमा अरोरा.