6 Officers Suspended: 36 गोदामों में करोड़ों रुपए का अनियमित धान भंडारण, 6 अफसर निलंबित
भोपाल: जबलपुर में राज्य भंडारगृह निगम से संबद्ध 36 गोदामों में बिना उपार्जन के करोड़ों रुपए का धान भंडारण कर लिया गया। शिकायत पर हुई जांच के बाद इस मामले में प्रबंधक जिला विपणन अधिकारी रोहित सिंह बघेल सहित भंडार गृह निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके हलधर और चार अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों सहित छह लोगों को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य भंडार गृह निगम द्वारा धान के भंडारण के लिए अनुबंधित 42 गोदामों में अनियमिता की शिकायत मिलने पर खाद्य संचालक दीपक सक्सेना ने मुख्यालय से जांच दल को जबलपुर जांच करने भेजा था। जांच दल की रिपोर्ट पर सीहोरा रोड के 17 गोदाम, रिछड़े अंतर्गत पनागर सहित आठ गोदाम, शाखा शहपुरा के चाद गोदामों एवं पाटन के तेरह गोदामों का निरीक्षण किया गया। इन 42 गोदामों में से 36 में अनियमित धान भंडारण पाया गया है। प्रस्तावित वेयरहाउसों में प्रक्रिया का पालन किए बिना धान का भंडारण किया गया था।उपार्जन प्रस्ताव में इन तथ्यों को छुपाया गया। जबलपुर जिले के संयुक्त भागीदारी योजना के अंतर्गत आॅफर, अनुबंधित गोदामों में बगैर उपार्जन केन्द्र स्थापित किए भारी मात्रा में अनियमितता पूर्वक धान का भंडारण किया गया। इसे रोकने अधिकारियों ने कोई प्रयास नहीं किए। इस प्रक्रिया मे दोषी पाए गए भंडार गृह निगम के सहायक महाप्रबंधक डीके हलधर ,क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक वीके पाठक, कनिष्ठ सहायक आनंद पांडेय, कनिष्ठ सहायक रितिक सिरोठिया सहायक गुणवत्ता नियंत्रक एसके उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है।