अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 6 व्यक्ति एक वर्ष के लिए जिलाबदर।

511

अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 6 व्यक्ति एक वर्ष के लिए जिलाबदर।

 

शाजापुर से शिवपाल सिंह की रिपोर्ट –

 

शाजापुर।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कन्याल ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 6 व्यक्तियों को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया हैं।

जारी आदेश अनुसार थाना सलसलाई छोटा कंजर डेरा पम्पापुर निवासी रोहित पिता दिलीप उम्र 30 साल, थाना कोतवाली शाजापुर दायरा शाजापुर निवासी जब्बार शाह पिता हकीम शाह उम्र 52 साल, थाना कोतवाली शाजापुर तेलीवाड़ा शाजापुर निवासी रिजवान उर्फ रिज्जु पिता रियाज मोहम्मद उम्र 34 साल, थाना कोतवाली शाजापुर मनिहारवाड़ी शाजापुर निवासी फारूख उर्फ मुन्नी पिता जमील खां उम्र 24 साल, थाना शुजालपुर सिटी किला मोहल्ला शुजालपुर सिटी निवासी शाकिब पिता मजहर अली उम्र 35 साल एवं थाना अकोदिया ग्राम टिटोड़ीखेड़ा निवासी इमरान पिता हिदायतउल्ला खान उम्र 40 साल को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए सभी को आदेशित किया है कि वे प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रों में प्रवेश न करें।