Banned Polythene का उपयोग करने वाले 6 दुकानदारों पर जुर्माना!

695

Banned Polythene का उपयोग करने वाले 6 दुकानदारों पर जुर्माना!

Ratlam : नगरीय क्षेत्र में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग, निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर नगर निगम द्वारा की जा रहीं कार्यवाहीं के तहत प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वाले 6 दुकानदारों पर जुर्माना किया।

WhatsApp Image 2025 07 02 at 5.37.06 AM

यह जुर्माना माणक चौक क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने पर स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा सुनील, बाबुलाल, सुरेश कोटवानी, डायमंड शू, पप्पू, जनता किराना पर 250-250 रूपए का जुर्मान कर 15 किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जप्त कर भविष्य में इसका उपयोग ना करने की हिदायत दी। कार्यवाही स्पॉट फाईन प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर के निर्देशन में राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, कमलेश सिंह, जय वर्मा, सुनील बैरागी आदि के द्वारा की गई!

WhatsApp Image 2025 07 02 at 5.37.05 AM