6 Trains Canceled : इंदौर से चलने वाली 6 ट्रैन निरस्त, 2 के मार्ग बदले!
Indore : भोपाल और वाराणसी मंडल में लिए जा रहे ब्लॉक के कारण चलने वाली आधा 6 ट्रेनें निरस्त होंगी। दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। 7 जनवरी से 4 फरवरी तक अलग-अलग मंडलों में रेलवे सुधार कार्य किया जाना है। इस कारण ब्लाक प्रस्तावित किए गए हैं। इससे इंदौर से चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी और भोपाल मंडल में लिए गए ब्लाक के कारण 7 जनवरी से 4 फरवरी तक अलग-अलग ट्रेनें निरस्त होंगी। जिसमें वाराणसी मंडल में ब्लाक के कारण डॉ अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 7 जनवरी से 4 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
वहीं भोपाल मंडल में प्रस्तावित ब्लाक के कारण इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस 14 जनवरी तक, डॉ अम्बेडकर नगर-रीवा-डॉ अम्बेडकर नगर 9 से 14 जनवरी तक, इंदौर-सिवनी-छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 9 से 17 जनवरी तक, इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक निरस्त की गई है।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 2 ट्रेन
इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। जिनमें ट्रेन नंबर 19313-14 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-रुठियाई-मक्सी चलेंगी। ट्रेन नंबर 19322-23 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है।