नगरीय निकायों पर बिजली कंपनियों के 60 करोड़ के बिल बकाया, थमाया नोटिस
भोपाल:मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों पर तीनो बिजली कंपनियों के साठ करोड़ 17 लाख रुपए के बिजली बिल बकाया है। बिल न चुकाने पर बिजली कंपनी ने निकायों को नोटिस थमाते हुए तत्काल राशि जमा करने के निर्देश दिए है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के 18 करोड़ 14 लाख 56 हजार रुपए के बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के 10 करोड़ 25 लाख 49 हजार रुपए रुपए के बिजली बिल निकायों को चुकाना बाकी है। वहीं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के 31 करोड़ 76 लाख 95 हजार रुपए के बिजली बिलों का भुगतान निकायों ने नहीं किया है।
बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी ने इन नगरीय निकायों और संचालनालय नगरीय आवास एवं विकास को पत्र लिखकर तत्काल बिलों का भुगतान करने को कहा है।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के अंतर्गत 108 निकायों पर बिजली बिल की राशि बकाया है। इसमें जबलपुर नगर निगम पर एक करोड़ 31 लाख पंद्रह हजार और सागर नगर निगम पर एक करोड़ 9 लाख 59 हजार रुपए बाकी है। छिंदवाड़ा पर 71 लाख, कटनी पर साठ लाख, दमोह पर 60 लाख खुरई पर 44 लाख, रीवा पर 43 लाख, बालाघाट पर 41 लाख रुपए का बिजली बिल बाकी है
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर के अंतर्गत 86 नगरीय निकायों पर बिजली बिल बाकी है। इंदौर पर 22 करोड़ 93 लाख, देवास पर एक करोड़ 30 लाख, खंडवा पर 1 करोड़ 17 लाख रुपए बाकी है। पीथमपुर पर 65 लाख, बुरहानपुर पर 38 और नागदा तथा धार पर 37-37 लाख रुपए के बिजली बिल बकाया है।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत 85 निकायों ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है।भोपाल पर 8 करोड़ 39 लाख, ग्वालियर पर 2 करोड़ 31 लाख, शिवपुरी पर 1 करोड़ और मुरैना पर 52 लाख रुपए का बिजली बिल बाकी है। डबरा, गुना पर भी चालीस लाख से ज्यादा बकाया है।