60 Lakh Liquor Caught : गुजरात जाते हुए 60 लाख की विदेशी शराब पकड़ी!

ट्रक में फिश फ़ूड की आड़ में एक हजार पेटी शराब भरी मिली!

859

60 Lakh Liquor Caught : गुजरात जाते हुए 60 लाख की विदेशी शराब पकड़ी!

इंदौर। पंजाब से गुजरात जाते हुए 60 लाख की शराब से भरा ट्रक क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। फिश फ़ूड की आड़ में 60 लाख रुपए की विदेशी शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी। ट्रक में करीब एक हजार पेटी जब्त की गई। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी, कि पीथमपुर से होते हुए पंजाब का एक ट्रक अवैध विदेशी शराब लेकर गुजरात जा रहा है।

https://youtu.be/HVuRpkhLDnw

WhatsApp Image 2023 07 05 at 7.22.26 PM

क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने तुरंत एक टीम गठित कर ट्रक को पीथमपुर से पकड़कर जांच की, तो उसमें फिश फ़ूड की आड़ में विदेशी शराब की करीब एक हजार शराब की पेटी होना पायी गई। इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।