विदेश मे नौकरी एवं गिफ्ट देने का झांसा देकर ठगे 60 लाख रुपये

651

भोपाल: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ;साइबरद्ध श्री योगेश देशमुख द्वारा संगठित सायबर अपराधों के प्रकरणों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देशों जारी किये गए थे। संगठित सायबर अपराध से संबंधित एक शिकायत नवम्बर 2021 में राज्य सायबर पुलिस को प्राप्त हुई। शिकायत में आवेदक के बैंक खाते से कुल 60,90335 रूपये आरोपियों के खातों में जमा करा लिए गये।

आवेदक मनीष पटेल निवासी मंडीदीप को यूके मे जॉब दिलाने के लिए यूके,नाइजीरिया एवं भारतीय के नंबरों से व्हाट्सअप कॉल/ चैट की गयी। झांसे में लेने के लिए 4 से 5 बार इंटरव्यू भी लिए गये तथा आधार एक्स्चेंज कंपनी के अधिकारी बनकर आवेदक को यूके से आए एक गिफ्ट पैकेट जिसमें 65000 पाउंड कैश, एक आईफोन, एक लेपटाप, एक घड़ी,एक ज्वेलरी, एक जोड़ी जूते और टी शर्ट होना बताया गया। आवेदक को उक्त गिफ्ट कूरियर का कनफरमेशन यूके के नंबर से भी किया गया। आधार एक्सचेंज कंपनी कोरियर चार्ज कैश चार्ज, रजिस्ट्री चार्ज, विदेशी मुद्रा चार्ज, एंटी टेरेरिस्ट और एंटीड्रग डिपार्टमेंट चार्ज के नाम पर कुल 18 बैंक खातों में 60,90,335 रूपये जमा करवा लिए गये।

पुलिस अधीक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम सुश्री ऋचा जैन के मार्गदर्शन मे उपरोक्त शिकायत में अपराध क्र 171/2021 धारा 419,420 आईपीसी एवं 66 डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर प्राथमिकता मे लेकर विवेचना की गई। विवेचना उपरांत पाया गया की बैंक खाते अलग अलग राज्यों से सम्बंधित हैं जिनमें से पैसे कि निकासी दिल्ली से होना भी पाया गया। शिकायत में न्यू दिल्ली से दो नाइजीरियन मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 19 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, 01 इंटरनेशनल एटीएम कार्ड, 01 अलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड, 01 लैपटाप जप्तशुदा मोबाइल से भिन्न आइएमईआई वाले 03 मोबाइल बॉक्स एवं 04 मोबाइल बिल, पासपोर्ट की कॉपी जप्त किए गए। आरोपी इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन एवं अनेक संदिग्ध गतिविधियां भी कर रहे हैं, जिनकी विवेचना जारी है।

इस कार्यवाही में स्टेट साइबर पुलिस की और से निरीक्षक चंद्रकांत पाटीदार, ऊनि अवधेश सिंह भौदरिया, ऊनि राकेश सिंह बघेल, सउनि सुधीर,आर महाराम दांगी, आर मंजीत सिंह ठाकुर, आर हिमांशु दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा।
पकड़े गए आरोपी

1. NZUBECHI PROMISE, S/O-OHANYEREM, AGE 28 YEARS, PERMANENT ADDRESS – VILLAGE UMUAKA IMO STATE NIGEREA, PRESENT ADDRESS C / O Krishna Kumar, Flat No – 6, 3rd floor, JMD building NEAR SHIV MANDIR, VILLAGE AMRAHI, DWARKA SEC 19. New Delhi.
2. GODWIN FAVOUR, S/O UCHE AGE 31 YEARS, PERMANENT ADDRESS VILLAGE IKRODU, LAGOS STATES NIGEREA, PRESENT ADDRESS 4th FLOOR, NEAR AYUSH MEDICOS, AULIA MASJID ROAD, MAIN MARKET MEHRAULI, New Delhi