खंडवा लोकसभा सहित चार सीटों के लिए 60 फीसदी मतदान, मतगणना 2 को, खराब हुई कई EVM

499

भोपाल:खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट तथा रैगांव विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज 60 फीसदी मतदान हुआ। खंडवा में 58.89 फीस दी पृथ्वीपुर में 76.05% रैगांव में 66.6 6% और जोबट में 50.9 फ़ीसदी मतदान हुआ। इसके साथ ही उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला ईवी एम में कैद हो गया। 2 नवंबर को मतगणना होगी।

सुबह मॉकपोल के बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मॉकपोल और मतदान के दौरान काफी संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीने खराब हुई जिन्हें तत्काल बदलकर मतदान शुरु कराया गया। इस बार उपचुनाव में मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए पीपीई किट, हेंडग्लोब्स, सेनेटाईजर और सुरक्षा गोले बनाकर मतदान कराया गया।

चारों उपचुनावों के लिए कुल 3 हजार 944 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां कुल 26 लाख 50 हजार मतदाताओं से मतदान कराने का इंतजाम किया गया । इनमें संवेदनशील 804 मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए थे।

सुबह सभी मतदान केन्द्रों पर साढ़े पांच बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मॉकपोल कराया गया। मॉक पोल के दौरान 65 बैलेट यूनिट, 32 कंट्रोल यूनिट और 70 वीवीपेट खराब हुई जिन्हें तत्काल बदला गया । मतदान के दौरान भी कई मशीनें खराब हुई जिन्हें बदला गया। खरगौन जिले के भीकनगांव में बूथ क्रमांक 66 पर सुबह नौ बजे के करीब ईवीएम खराब होंने से लगभग आधा घंटे मतदान रुका रहा। बाद में ईवीएम बदलकर चुनाव फिर शुरु कराया गया।

मतदान के दौरान खंडवा के मांधाता में दो कंट्रोल यूनिट और एक-एक वैलेट यूनिट और वीवीपेट खराब हुई। खंडवा के पंधाना में चार कंट्रोल यूनिट और दो बैलेट यूनिट तथा एक वीवीपेट खराब हुई। खरगौन में दो कंट्रोल यूनिट और एक-एक वीवीपेट और बैलेट यूनिट खराब हुई। निवाड़ी में तीन कंट्रोल यूनिट और तीन बैलेट यूनिट तथा चार वीवीपेट मशीनें खराबी के चलते बदली गई। इसके कारण कुछ समय मतदान बाधित रहा।

रात में सभी मतदान केन्द्रों को सेनेटाईज कराया गया था। लंबी कतार होंने पर वेटिंग रुम बनाकर बिठाने की व्यवस्था भी की गई।