
60th DG Conference: रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक होगी 60वीं DG कांफ्रेंस, PM मोदी, अमित शाह और अजीत डोभाल होंगे शामिल_
Raipur: छत्तीसगढ़ पहली बार देश की सबसे प्रतिष्ठित सुरक्षा बैठक DG (Director Generals) कांफ्रेंस की मेजबानी करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहेंगे।
यह तीन दिवसीय सम्मेलन देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर विचार-विमर्श का सबसे बड़ा मंच माना जाता है। इसमें देशभर से करीब 250 शीर्ष पुलिस अधिकारी, जिनमें डीजी, एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे, भाग लेंगे।
**पहली बार छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन**
यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन का मुख्य स्थल भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), नवा रायपुर का परिसर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठहरने की व्यवस्था नवीन स्पीकर हाउस में की जा रही है, जो विधानसभा भवन और IIM के निकट स्थित है।
**प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश- मितव्ययिता और सरकारी व्यवस्था पर जोर”*
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने आयोजन को लेकर मितव्ययिता के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। सभी बैठकें, ठहरने और खानपान की व्यवस्था केवल सरकारी परिसरों में की जाएगी- किसी होटल या निजी भवन का उपयोग नहीं होगा। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने नवा रायपुर में उपयुक्त सरकारी परिसरों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
**मुख्य एजेंडा- सुरक्षा और समन्वय पर फोकस**
सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध, सीमा प्रबंधन, मादक पदार्थ नियंत्रण और आतंकवाद विरोधी अभियानों जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
साथ ही, राज्यों के बीच इंटेलिजेंस शेयरिंग और सुरक्षा समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
विशेष सत्र में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा संचालित संयुक्त नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह पहले ही नक्सलवाद को समाप्त करने की समयसीमा 31 मार्च 2026 तय कर चुके हैं।
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस सत्र में सीधे अधिकारियों से मैदान स्तर के फीडबैक लेंगे और आने वाले वर्षों की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की दिशा तय करेंगे।
**अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं**
डीजी कांफ्रेंस के दौरान अतिथि अधिकारियों के लिए ऑफिसर्स मेस, सर्किट हाउस, पहुना अतिथि गृह और कन्वेंशन सेंटर में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने नवा रायपुर में सुरक्षा घेरा और प्रोटोकॉल व्यवस्था की विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
**प्रशासन के लिए गर्व और जिम्मेदारी का अवसर**
अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक दक्षता, सुरक्षा प्रबंधन और आतिथ्य क्षमता को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है। राज्य सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा सहयोग की नई मिसाल बनाने की तैयारी में जुटी है।





