शिवाजी नगर के 64 फ्लैट हो सकते है नवागत IAS का बसेरा

892
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

भोपाल: यहां शिवाजी नगर में बनने वाले डी टाइप 64 फ्लैट नवागत IAS अफसरों का बसेरा हो सकते है।
आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इन आवासों के लिए नवागत आईएएस अधिकारियों को पात्रता प्रदान किए जाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

आईएएस एसोएिशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होंने वाली आईएएस मीट के लिए आमंत्रण देते समय यह मांग रखी थी। संभावना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस संबंध में मीट के दौरान ही कोई घोषणा करेंगे।

आईएएस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मीट के दौरान इस बार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कुछ विषय विशेषज्ञ भी इस मौके पर अपना उद्बोधन देंन दंगे। इस बार कुछ अलग प्रकार की खेल स्पर्धाएं होंगी और चूंकि अब दो साल बाद यह आयोजन होंने जा रहा है इसलिए इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी कुछ और रोचक अंदाज में पेश किया जाएगा।