65 Stolen Laptops Seized : चोरी के 15 लाख के 65 लेपटॉप सहित 4 गिरफ्तार!

कंजर गिरोह से लेपटॉप खरीदकर बेचने की कोशिश की!

559

जानिए, विजय नगर के TI ने क्या जानकारी दी!

Indore : विजय नगर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख रूपए कीमत के 65 लेपटॉप जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनसे चोरी के और भी कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। ये लेपटॉप ट्रक कटिंग जरिए चुराए गए थे जिसकी रिपोर्ट आगर-मालवा के सोयतकलां थाने में दर्ज हुई थी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग 6 से 7 हजार रुपए में कंपनी के लैपटॉप बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर विजय नगर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से चार आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उनके पास से 65 लेपटॉप एचपी कंपनी के जब्त हुए। इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले में आसिफ, जावेद, गुलाम और रिफाकत को पकड़ा है।

पकड़े गए आरोपी कंजर गिरोह से जुड़े हुए थे और कंजर गिरोह के द्वारा जिस तरह से ट्रक की कटिंग कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है, ये उन्हीं जगहों से यह लेपटॉप लेकर आए थे। ये इन्हें सस्ते दामों में बेचकर उनको पैसे चुकाने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही विजय नगर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे और ज्यादा पूछताछ करने में लगी है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विजय नगर के TI-

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने विनोद कंजर से यह माल खरीदा था और इसे बेचकर उसे कुछ और पैसे लौटाने थे। लेकिन, उसके पहले ही पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विनोद के खिलाफ देवास ओर देवास के आसपास के आगर मालवा सहित कई थानों में चोरी और ट्रक कटिंग के मामले दर्ज हैं। इस पूरे मामले की सूचना विजय नगर पुलिस ने आगर-मालवा पुलिस को भी दी गई। आने वाले दिनों में पकड़े गए आरोपियों से आगर मालवा पुलिस भी पूछताछ करने आ सकती है।