65 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम से किया रेप

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

1219

65 साल के बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम से किया रेप

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में एक दस साल की मासूम बच्ची के साथ उसके 65 साल के बुजुर्ग ने घर के बंद कर बलात्कार किया। घटना के वक्त पीड़ित बच्ची कबाड़ा बिनने के लिए निकली थी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची अपनी मां व सौतेले पिता के साथ रहती है। वह स्कूली नहीं जाती, बल्कि माता-पिता की मदद के लिए आसपास के इलाकों में कबाड़ा बिनने का काम करती है। रोजना की तरह कल सुबह छह बजे वह अपनी नानपी के साथ कबाड़ा बिनने निकली थी। जब नानी के पास कबाड़ा जमा हो गया तो उन्होंने बच्ची को कबाड़ा घर पर पहुंचाने को कहा।

इसके बाद बच्ची कबाड़ा घर पर रखकर नानी के पास लौट रही थी। तभी उसे प्यास लगने लगी। इस कारण वह पानी पीने के लिए पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप बालमीक(65) के घर पहुंची और पानी मांगा। तभी आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर घर के अंदर कर लिया और दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। घटना के बाद पीड़ित बच्ची ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के मेडिकल के बाद बलात्कार का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।