67th National Film Award : रजनीकांत को फाल्के अवॉर्ड, कंगना को चौथी बार सम्मान मिला

सुशांत की फिल्म छ‍िछोरे को रजत कमल

898

67th National Film Award : रजनीकांत को फाल्के अवॉर्ड, कंगना को चौथी बार सम्मान मिला

New Delhi : 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों( 67th. National Film Award) में सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत के सर्वोच्च दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया।

फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक अपने योगदान के लिए रजनीकांत को ये सम्मान दिया गया। रजनीकांत के अलावा मनोज बाजपेयी, धनुष और कंगना रनौत भी सम्मान‍ित किए गए।

समारोह में लोगों ने रजनीकांत का स्टैंड‍िंग ओवेशन के साथ सम्मान किया। मनोज बाजपेयी को ‘भोंसले’ के लिए और साउथ स्टार धनुष को तमिल मूवी ‘असुरन’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया।

67th. National Film Award
htt67th. National Film Awardps

कंगना रनौत को ‘मण‍िकर्ण‍िका’ और ‘पंगा’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म जगत के सभी दिग्गज सितारों को सम्मान‍ित किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह( 67th. National Film Award )में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छ‍िछोरे’ की टीम भी बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से पुरस्कृत की गई। उनकी फिल्म ‘छ‍िछोरे’ को रजत कमल अवॉर्ड से सम्मान‍ित किया गया।

67th National Film Awards Chhichhore wins Best Hindi Film
67th. National Film Award

 

Online Fraud: बैंक अधिकारी को ही लगा डाली 1 लाख online चपत

67th. National Film Award
67th. National Film Award

‘असुरन’ ने बेस्ट तमिल और ‘जर्सी’ ने बेस्ट तेलुगू फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया।

कंगना रनौत का यह चौथा नेशनल अवॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस, ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और ‘तनु वेड्स मनु’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। अब चौथी बार कंगना के सिर ये ताज सजा है।

‘ताशकंद फाइल्स’ को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल अवॉर्ड, गायक बी प्राक को अपने गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए रजत कमल प्रदान किया गया।