Local for Vocal Theme पर गुलाब चक्कर में आयोजित 7 दिवसीय आकांक्षा हाट का समापन!

अतिथियों व कलेक्टर बाथम ने उत्पादकों को किया सम्मानित! 35 स्टॉल पर 1852 उत्पादों से 3 लाख 48 हजार रुपए की बिक्री!

304

Local for Vocal Theme पर गुलाब चक्कर में आयोजित 7 दिवसीय आकांक्षा हाट का समापन!

Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित गुलाब चक्कर में 29 अगस्त से 4 सितंबर तक आकांक्षा हाट का समापन हुआ। मुख्य अतिथि सुश्री नीना आशापुरे, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कलेक्टर राजेश बाथम एवं नीरज पवैया सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मौजूद रहें।

कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। जिसके पश्चात बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। आकांक्षा हाट में रतलाम के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल लगाए गए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्थानीय निवासियों द्वारा तैयार किए गए ऑर्गेनिक एवं आयुर्वेदिक तथा अन्य हाथ से तैयार किए गए प्रोडक्ट के इस आकांक्षा हाट में अलग-अलग स्टॉल स्थापित किए गए। लगातार 7 दिनों तक रतलाम जिले की जनता को स्थानीय उत्पादों का लाभ प्राप्त हुआ।

IMG 20250906 WA0063

आकांक्षा हाट में कुल 35 स्टॉल लगाए गए थे सभी स्टॉलों से कुल 1852 उत्पादों की बिक्री हुई, जिनके माध्यम से 3 लाख 48 हजार 780 रुपए की धनराशि विक्रेताओं को प्राप्त हुई। आकांक्षा हाट के साथ ही सातों दिनों में प्रतिदिन गुलाब चक्कर में लाइटिंग एवं संगीत गायन, नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन अवसर पर सुश्री नीना आशापुरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हैं, जो व्यवसायी अपने उत्पादों को बड़े स्तर तक नहीं ले जा सकते वह इन हाट बाजारों में अपने उत्पादों को उचित मूल्य पर विक्रय हेतु रख सकते हैं और अपना प्रचार-प्रसार कर सकते हैं, जिससे वह अपनी आजीविका को अच्छे तरीके से चला सकें। उनके द्वारा हाट में उपस्थित सभी व्यापारियों एवं किसानों तथा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागीगणों एवं प्रदर्शनकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे में संक्षिप्त में बताया कि हमारा उद्देश्य समाज में पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है और कोई भी व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेंटर, जिला न्यायालय परिसर रतलाम में प्राप्त कर सकता हैं।

IMG 20250906 WA0062

कलेक्टर राजेश बाथम ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। साथ ही ऐसे हाट का आयोजन हमेशा होते रहेंगे ऐसा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि में कालिका माता मंदिर परिसर में मेला आयोजित किया जाएगा। उस मेले में गुलाब चक्कर को भी सुसज्जित करके हमारे लोकल फॉर वोकल के आधार पर दुकानें लगाई जाएगी।

कलेक्टर बाथम ने आकांक्षा हाट की उचित व्यवस्था के लिए साथी अधिकारीगण एवं उनके टीम वर्क की सराहना की। आकांक्षा हाट में जिन स्टालों द्वारा अच्छा परफॉर्मेंस किया गया, उनको प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाजना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी जन-अभियान परिषद के जिला समन्वय, जिला योजना अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें!