7 Gamblers Arrested : होटल में पुलिस की दबिश, 7 जुआरी पकड़ाए, डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि जप्त!

889

7 Gamblers Arrested : होटल में पुलिस की दबिश, 7 जुआरी पकड़ाए, डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि जप्त!

 

Ratlam : एसपी अमित कुमार को मुखबिर से मिली सूचना पर जावरा पुलिस ने होटल में जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को पकड़ा हैं पकड़े गए जुआरियों में रतलाम के नामचीन हस्तियां भी हैं। एसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मुझे मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा निवासी विनय जैन अपने कुछ साथियों के साथ जावरा की होटल तीर्थ पैलेस के पास खुले बाड़े में बैठकर ताश खेलते हुए कुछ लोग बड़ी राशि की हार-जीत कर रहें हैं।

IMG 20250507 WA0093

सूचना पर जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल तीर्थ पैलेस के पास में बने बाड़े में दबिश देकर जुआ खेलते हुए सुभाष (60) पिता शैतानमल जैन रतलाम, निलेश (42) पिता गोपाल सोनी निवासी भरावा की कुई रतलाम, सगीर अहमद (60) पिता गुलाम मोहम्मद निवासी हाट की चौकी रतलाम, रामकुमार (45) निवासी कोठी बाजार जावरा, अश्विन (50) पिता जगदीश निवासी सुतारीपुरा जावरा, रितेश (48) पिता राजकुमार निवासी काटजू नगर रतलाम, विजय (52) पिता बादर जैन निवासी गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा जावरा को पकड़ते हुए इनके कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपए की नकद राशि, ताश पत्ते जप्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट में अपराध दर्ज किया गया!

IMG 20250507 WA0092

जुआरियों को पकड़ने में जावरा थाना प्रभारी वीडी जोशी, उप-निरीक्षक प्रताप सिंह भदोरीया, सउनि जसराज चन्देल, संजय आंजना, हर्षवर्धन सिंह, योगेश सैनी, विष्णु चंन्द्रावत, मनोहर गायरी, महेन्द्र सिंह, विनोद माली, वाहन चालक योगेन्द्र, चेतन राठौर, शादाब बैग, महिला आरक्षक कोशल्या धनगर की भूमिका रहीं!