

7 Gamblers Caught : जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़ाए, ताश और 14390 रुपए जप्त!
Ratlam : शहर के बापू नगर क्षेत्र में बुधवार दोपहर को जुआ खेलने की मुखबिर से मिली सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम और टीम द्वारा एक घर में दबिश दी जहां ताश खेल रहें 7 जुआरियों को पकड़कर उनसे ताश की गड्डियां और 14390 रुपए जप्त कर जुआरियों पर अपराध क्रमांक 207/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
पकड़ाए जुआरी मोहम्मद रफीक (43) पिता मोहम्मद हनीफ शेख निवासी बापू नगर जावरा रोड, सरताज खान (35) पिता सत्तार खान निवासी सम्यक सिटी डी-मार्ट के पास, अनिल (32) पिता गोपाल टाक उम्र निवासी लक्ष्मणपुरा हरिजन मोहल्ला, अजय पाल (35) पिता बाबूलाल पाल निवासी लक्ष्मणपुरा रेल्वे क्वार्टर, रोसीक खान (28) पिता सत्तार खान निवासी सम्यक गोल्ड सिटी डी-मार्ट के पास, नरेंद्र प्रजापत (28) पिता मांगीलाल प्रजापत निवासी भगतपुरी मकान नंबर 13/ 1 थाना माणक चौक और सलमान (32) पिता शाकीर शाह निवासी कुली कॉलोनी रहमत नगर थाना स्टेशन रोड को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को पकड़ने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, सहायक उप-निरीक्षक नरेश पांडेय, कपिल, इमरान, महेंद्र, रवि चंदेल, अभिषेक पाठक, लंकेश पाटीदार एवं राणा प्रताप का योगदान रहा।