विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के लिए 7 IAS, जज, विशेषज्ञ कतार में

225

विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के लिए 7 IAS, जज, विशेषज्ञ कतार में

भोपाल. विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एसपीएस परिहार का कार्यकाल तीन जनवरी को समाप्त हो चुका है। अब नये अध्यक्ष के चयन की कवायद शुरु होना है।

विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनने प्रदेश के 7 IAS सेवारत और रिटायर्ड , जज, विशेषज्ञों सहित दो दर्जन व्यक्ति कतार में है। इनमें से उपयुक्त व्यक्ति का चयन हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज रुपेश चंद्र वार्ष्णेय की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में आयोग में एक विधिक और एक तकनीकी सदस्य काम कर रहे है, अध्यक्ष का पद रिक्त है।

विद्युत नियामक आयोग में अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के लिए पैनल का चयन करने उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने उच्च स्तरीय समिति अधिनियमों के प्रावधानों के अनुसार चयन समिति का गठन किया है। इस समिति में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रुपेश चंद्र वार्ष्णेय को अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन और केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष इसके सदस्य रहेंगे। इस समिति की जल्द ही बैठक होना है।

सूत्रों के मुताबिक विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए कई मौजूदा आईएएस अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत्त आईएएस अफसरों ने आवेदन किया है। इसी माह सेवानिवृत्त होंने जा रहे अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा, फरवरी में सेवानिवृत्त होंने जा रहे अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण अजीत केसरी, ट्रायबल रिसर्च एंड डेवलममेंट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विनोद कुमार, रिटायर्ड एसीएस आईएएस मलय श्रीवास्तव, संजय बंदोपाध्याय, आशीष उपाध्याय, कल्पना श्रीवास्तव ने भी आवेदन किया है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। खबर है कि वे पीएचडी करने वाले है इसलिए फिलहाल उन्होंने आवेदन वापस लिया है।

आईएएस अफसरों के अलावा विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में तकनीकी सदस्य रह चुके विशेषज्ञ, पावर ट्रांसमीशन कंपनी के अधिकारी, दिल्ली और अन्य विद्युत नियामक प्राधिकरणों में रह चुके रिटायर्ड जजों और अन्य विशेषज्ञों सहित दो दर्जन लोगों ने भी रुचि दिखाई है।

इन सभी आवेदनों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन जल्द ही बैठक बुलाने वाले है। इस बैठक में चयन समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज वार्ष्णेय , अनुराग जैन और अन्य सदस्यों के साथ उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई बैठक करेंगे। बैठक में सभी आवेदनों और उनके सदस्यों की योग्यता और उनके अनुभव पर विचार करने के बाद विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त अधिकारी का चयन किया जाएगा।