IAS Transfer in CG: छत्तीसगढ़ में 7 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दुग्गा बने सरगुजा के कमिश्नर

164
IAS Transfer & Additional Charge

IAS Transfer in CG: छत्तीसगढ़ में 7 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दुग्गा बने सरगुजा के कमिश्नर

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: IAS Transfer in CG: छत्तीसगढ़ में 7 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए है।

IAS नरेंद्र कुमार दुग्गा को सरगुजा का कमिश्नर बनाया गया है।

राज्य सरकार ने नए साल के पहले ही दिन 7 IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर श्रम विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव वाणिज्य कर पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

IMG 20250102 WA0009

IMG 20250102 WA0010

इसके अलावा IAS प्रतिष्ठा ममगाई को नारायणपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. नीलम नामदेव एक्का को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया.अभिजीत सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव लोक सेवा आयोग बनाया गया है. पदुम सिंह एल्मा को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के आयुक्त पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा प्रतीक जैन को बस्तर के जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है.