7 IAS Transferred: IAS अधिकारियों के तबादले

810
CG News
Shortage of IAS Officers

7 IAS Transferred: IAS अधिकारियों के तबादले

जयपुर: राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात्रि को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सात IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार ग्रेटर नगर निगम जयपुर के आयुक्त महेंद्र सोनी को ओटीएस में अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर बाबूलाल गोयल को और राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पद पर कुमार पाल गौतम को पदस्थ किया गया है। इस पद पर सेवारत पवन अरोड़ा ने पिछलें दिनों स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

तबादला सूची में टीकमचंद बोहरा को शाहपुरा कलक्टर, ओमप्रकाश कसेरा आबकारी आयुक्त और हनुमान  ढाका को राजफेड एमडी और डॉ मंजू को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग पदस्थ किया गया है।

यहां देखिए विस्तार से तबादला सूची……

WhatsApp Image 2023 09 01 at 12.51.28