71वां महारूद्र यज्ञ: महारूद्र यज्ञ में विश्व कल्याण के लिए दे रहें आहुतियां!
Ratlam : शहर के त्रिवेणी तट पर सनातन धर्म महासभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा 71वां महारूद्र यज्ञ आयोजित किया जा रहा हैं। महारूद्र यज्ञ में प्रतिदिन धर्मावलंबियों द्वारा आहुतियां दी जा रही हैं। शाम को यज्ञनारायण महाआरती करने विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन पंहुच रहे हैं। इसमें मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे 21 भू-देवों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दें रहें हैं।
महायज्ञ में आहुतियों के दौरान यज्ञाचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने कहा कि यज्ञ ही जीवन का आधार है, हवन कुंड में दी गई औषधियों से अग्नि प्रसन्न होकर, अपनी ऊर्जा शक्ति के कण प्रकृति में फैलाती। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता ग्रंथ में अर्जुन को यही दर्शाया हैं कि अन्न से प्राणी-मात्र को भोजन प्राप्त हैं और जब वर्षा होती हैं तो अन्न उत्पन्न होता है। यज्ञ अग्नि से बादल उत्पन्न होते हैं। इसलिए प्राणी मात्र की ईच्छाओं को यज्ञ भगवान ही पुरी करते हैं। यज्ञ पश्चात आरती एवं यज्ञ नारायण की परिक्रमा कर प्रसादी वितरण किया गया।
*इन समाज प्रमुखों ने लिया महाआरती में भाग!*
71वें महारुद्र यज्ञ में आयोजन समिति की और से यज्ञ नारायण की आरती में गुजरात के नडीयाद से पधारे हुए गुरुजी राजेन्द्र प्रसाद जी, माहेश्वरी समाज से पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नरेन्द्र बाहेती, राजेश माहेश्वरी, पंकज गगरानी, कालिकामाता सेवा मंडल से राजा राम मोतीयानी, मोहनलाल भट्ट, पुरण अग्रवाल, मोहन कसेरा, श्रीमती पुष्पा व्यास, श्रीमती माया बक्सी, सनातन सोशल ग्रुप से मुन्नालाल शर्मा, अनिल पुरोहित, निलेश सोनी, रवि पंवार, पोरवाल समाज से गोपाल मजावदिया आदि गौड़ ब्राह्मण समाज से सत्यनारायण पालीवाल, सिरवी समाज से शंकरलाल सीरवी, बाबूलाल सिरवी, जुना गुजराती, लौहार , सुतार, पांचाल समाज से ओमप्रकाश चितरोड़े, रमेश पांचाल, लक्ष्मीनारायण धारवा, अनिल पांचाल, डोराबंद समाज से गोवर्धन लोहिया, धनगर गायरी समाज से कालुराम पंवार, नंदकिशोर पंवार, मेवाड़ा माली समाज से शंकरलाल तलाश, गुजराती माली समाज से नारायण स्वामी, कबीर मंदिर हरथली से महंत हीरालाल, अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी महिला समिति से श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती मंगला अग्रवाल, श्रीमती मधु कांता सोमानी, श्रीमती सुरज बहन, श्रीमती पुष्पा असावा, श्रीमती जया गगरानी, श्रीमती अनीता लखोटिया, श्रीमती मंजुला झंवर, श्रीमती अनिता पालीवाल आदि ने समाज बंधुओं एवं मातृ-शक्तियों के साथ उपस्थित होकर यज्ञ नारायण की आरती कर धर्मलाभ लिया।
*प्रतिदिन निराश्रितों को कराया जा रहा भोजन!*
पंडित रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की स्मृति में संचालित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा अन्न क्षैत्र में प्रतिदिन निराश्रितों को भोजन कराया जा रहा हैं। शुक्रवार की भोजन प्रसादी श्रीमती लीलादेवी सजनलाल पिरोदिया की स्मृति में प्रवीण पिरोदिया की और से करवाई गई। इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ एवं श्री डोगरे महाराज की तस्वीर का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवल किया गया।
यह रहें मौजूद!
अध्यक्ष अनिल झालानी, महामंत्री नवनीत सोनी, राजेश दवे, डॉक्टर राजेन्द्र शर्मा, मनोहर पोरवाल, सत्यदीप भट्ट, जगदीश पहलवान, सतीश राठौर, रामचन्द्र शर्मा, बंशीलाल शर्मा, रमेश व्यास, कपुर सोनी, अविनाश व्यास, सुरेश दवे, बालुलाल त्रिपाठी, सतीश भारतीय, बसंत पंड्या, मनोज शर्मा, सतीश भारतीय, सुशील दलाल, विष्णु दलाल, सतीश राठौड़, चेतन शर्मा, बसंत पंड्या, अविनाश व्यास, नारायण राठौर, बाबूलाल त्रिपाठी श्रीमती राखी उपाध्याय, आशा शर्मा, हंसा व्यास, आशारानी उपाध्याय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनक नागल तथा आभार अनिल झालानी ने माना!