7th Pay Commission:केंद्र के 50 लाख से अधिक कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को होली से पहले मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

1694
https://navbharattimes.indiatimes.com/topics/7th-pay-commission

7th Pay Commission:केंद्र के 50 लाख से अधिक कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को होली से पहले मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

7th Pay Commission ; होली से पहले 16 मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में जहां केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है वहीं 18 महीने के बकाए डीए एरियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।

इसके साथ ही न्यूनतम सैलरी और फिटमेंट फैक्टर पर भी बड़ा ऐलान हो सकता है।होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार की और से एक साथ कई खुशखबरी संभावित है।7th Pay Commission के तहत केंद्र के 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स हो सकते है लाभान्वित।

7613bc511c3fbcaaeca5fbff5276802cd657b561931127a0a9f6846bb9b85d75

सरकार अगले कैबिनेट बैठक में अटके हुए डीए पर फैसला देती है तो कर्मचारियों के खाते में एक साथ करीब 2 लाख रुपये तक की राशि आ सकती है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार अटके हुए डीए के पैसे का वन टाइम सेटलमेंट कर सकती है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 31 फीसदी से बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा।

इससे केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1 लाख 44 हजार 200 रुपये से 2 लाख 18 हजार 200 रुपये के बीच मिल सकता है। एरियर की राशि अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी। लेवल-1 के कर्मचारियों की DA बकाया राशि 11880 रुपये से 37000 रुपये के बीच होगी। लेवल-13 के कर्मचारियों का डीए एरियर 144200 रुपये से 218200 रुपये के बीच बनेगा।

महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। डीए के 34 फीसदी होने के बाद यह बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह हो जाएगा। यानी इसमें प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सालाना आधार पर सैलरी को देखें तो इसमें 6,480 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी 20484 रुपये बढ़ जाएगी।

पेंशन योजना बहाल करवाने वालों के प्रदर्शन से हो सकता है आमजन को खतरा