New Delhi : केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके बाद कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 34% से बढ़ाकर 38% करने जा रही है।
सरकार अगले महीने इसका ऐलान कर सकती है। वहीं ऐलान के साथ ही सरकार पैसा कर्मचारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी।
बता दें कि महंगाई भत्ते में कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त महीने के एरियर का पैसा भी मिलेगा। सातवें वेतन आयोग के वर्तमान स्केल के हिसाब से कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन, अगले महीने औपचारिक ऐलान के बाद में कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी हो जाएगी। यानी अगले महीने से 38% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।