7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA को लेकर आया नया अपडेट, जुलाई में बदलेगा DA Calculation का फॉर्मूला

There will be a separate increase in July.

2155

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA को लेकर आया नया अपडेट, जुलाई में बदलेगा DA Calculation का फॉर्मूला

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने आगामी जुलाई में महंगाई भत्ता कैलकुलेट (DA Calculation) होने का फॉर्मूला बदल दिया है। महंगाई भत्ते (DA) को लेकर एक और नया अपडेट आया है. मार्च में DA बढ़ने के बाद अब जुलाई में इसकी अलग बढ़ोतरी होगी. लेकिन, जुलाई में महंगाई भत्ता कैलकुलेट (DA Calculation) होने का फॉर्मूला बदल जाएगा.

7th Pay Commission

केंद्रीय कर्मचारियों का फिलहाल कुल डीए फिलहाल 34% पहुंच गया है. ऐसे में अब अगले महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में होने वाला परिवर्तन प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Indore’s wheat will be exported to Egypt : इजिप्ट का दल इंदौर के गेहूं परखने आया, निर्यातक इजिप्ट जाकर डील करेंगे

Tax Collections

प्राप्त जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है. मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है. श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी. मार्च में DA बढ़ने के बाद अब जुलाई में इसकी अलग बढ़ोतरी होगी.

MP News: क्लेम ट्रिब्यूनल करेगा सम्पत्ति नुकसान की दो गुनी वसूली, उकसाने वालों पर भी होगी कार्यवाही

7th Pay Commission

Flashback: चार दिनों की साइकल -मेरी जीवन यात्रा 

महंगाई भत्ता (Dearness allowance) केंद्र और राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है. महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर पर कोई फर्क न पड़े इसलिए ये अलाउंस सैलरी स्ट्रक्चर का पार्ट है. सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दिया जाता है.महंगाई भत्ता (DA) दो तरह का होता है. पहला इंडस्ट्रियल डियरनेस अलाउंस और दूसरा वेरिएबल डियरनेस अलाउंस.

a5794472c7fc7df53e5144e2613efd8e 400x400

इंडस्ट्रियल डियरनेस अलाउंस का संशोधन हर 3 महीने में होता है. ये केंद्र सरकार के पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए होता है. इसका आकलन कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर होता है. वेरिएबल डियरनेस अलाउंस का रिवीजन हर 6 महीने में होता है. वेरिएबल डियरनेस अलाउंस का आकलन भी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर होता है।