7th Student Jumped : सातवीं के छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई! 

होमवर्क पूरा नहीं कर पाने पर तनाव में था, गंभीर घायल हुआ!

686

7th Student Jumped : सातवीं के छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई! 

Indore : होमवर्क पूरा नहीं कर पाने पर नंदा नगर के जी-किड्स स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र शौर्य (13 साल) ने आत्महत्या कि कोशिश की। छात्र ने डर और डिप्रेशन के कारण स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र के स्कूल से कूदने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई।

बताया गया कि छात्र एक सप्ताह से घर से स्कूल के लिए निकलता था, लेकिन स्कूल नहीं जा रहा था। वह स्कूल के लिए निकलकर स्कूल के पास बने गार्डन में बैठा रहता था और स्कूल का टाइम पूरा होने पर वापस घर लौट आता।

स्कूल से परिजनों को फोन करके बताया गया था कि आपका बेटा एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहा है। घर वालों के समझाने पर बेटा आज स्कूल गया। बताया जा रहा है कि, होमवर्क पूरा नहीं होने से शौर्य तनाव में था। बच्चे की उम्र महज 13 साल है। उसे सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। गंभीर हालत उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।