डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 10,000 रुपये के इनामी 8 आरोपी गिरफ्तार, SP ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

370

डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 10,000 रुपये के इनामी 8 आरोपी गिरफ्तार, SP ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

छतरपुर: छतरपुर में सरेआम डकैती डालने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों ने योजना बनाकर दुकान से डकैती की थी जिसमें लूटी गई राशि 1,02,200 रुपए, अवैध हथियार 315 बोर कक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए आंकी गई उन्हें जप्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी जगदीश सिंह के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलवा जैसे 8 अपराध, राहुल उर्फ पागल छोरा के विरुद्ध अवैध शराब, दयालु उर्फ दयाराम के विरुद्ध मारपीट जैसे अपराध पूर्व से दर्ज हैं। वहीं अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।

●यह है पूरा मामला…

जिले के थाना गढ़ीमलहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गरेला में विगत दिनों फरियादी की दुकान में आरोपियों द्वारा अवैध हथियार का प्रदर्शन कर दहशत फैलाते हुए घुसकर कुछ आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने शीघ्र ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर दुकान एवं आसपास के क्षेत्र, मार्ग सहित विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज, भौतिक एवं तकनीकि साक्ष्य एकत्र किए गए। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।

●CCTV कैमरे में कैद हुई थी वारदात…

सीसीटीवी फुटेज, एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एवं हुलिया के आधार पर कुछ संदेहियों के झुनझुन देवी के मंदिर के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने संबंधित स्थान पर जाकर संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई, घटना योजना बनाकर अंजाम देना स्वीकार किया गया। घटना में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्तियों के अलावा और लोग भी सम्मिलित थे, डकैती एवं अवैध हथियार की धारा प्रकरण में बढ़ाई गई।

●आरोपियों से लूटा गये रुपये और हथियार बरमाद किये…

पुलिस ने आरोपियों के पास से दुकान से डकैती की गई संपत्ति 1 लाख 2 हज़ार 200 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन तीन मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन एवं प्रयुक्त अवैध हथियार 315 बोर का देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस कुल संपत्ति कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बरामद किए हैं। जहां अब आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।