
खजुराहो में फ़ूड पॉयजनिंग में 8 बीमार, 3 की मौत, 2 वेंटिलेटर पर
छतरपुर: जिले के खजुराहो में इस समय 2 दिन (8 और 9 दिसम्बर) को पूरी सरकार खजुराहो से चल रही है पूरा कैबिनेट मंत्रिमंडल सहित CM और CS सब यहीं पर हैं और इसी बीच खजुराहो से ही फ़ूड पॉयजनिंग की खबर सामने आई है जिसमें 3 की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक 8 दिसम्बर को खजुराहो में गौतमा होटल में फ़ूड पोजिंग से 8 लोग बीमार हुए थे जिनकी हालात खराब होने पर उन्हें जिला मुख्यालय छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान 3 लोगों ने दम तोड़ दिया उनकी मौत हो गई।
छतरपुर CMHO आर.पी. गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुशवाहा सहित 3 लोगों की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि 2 लोग अभी वेंटिलेटर पर हैं।
प्रारंभिक जानकारी अनुसार खाना खाने से बीमार हुए गौतम होटल खजुराहो के 3 कर्मचारियों की दुःखद मृत्यु होने पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल रूप से सम्बंधित के परिजन को रेडक्रॉस सोसायटी से 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की।
जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान लेते हुए प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक एवं रामस्वरूप कुशवाहा के परिजन को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की। साथ ही विगत रोज जानकारी मिलने पर होटल के भोजन की जांच के लिए सैंपलिंग भी कराई गई है।





