भोपाल:जिला सहकारी बैंक शिवपुरी की कोलारस शाखा में अन्य बैंको में कुछ व्यक्तियों के भारतीय स्टेट बैंक के खातों में एनईएफटी करके 80 करोड़ 54 लाख रुपए का गबन किया गया है। व्यक्तिगत बैंक खातों के माध्यम से हड़पी गई इस राशि का गोलमाल करने पर सहकारिता विभाग ने सवा सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
फर्जी दस्तावेज, प्रविष्टियां कर यह गबन किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शिवपुरी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गंभीर आर्थिक अपराध और अनियमितताओं की सूचना के आधार पर राज्य सहकारी बैंक ने इस पूरे मामले में जांच कराई थी। जांच में पाया गया कि लेखा कक्ष के द्वारा निकाली गई कुल राशि 184 करोड़ है, जबकि कोर बैंकिंग सिस्टम के आधार पर कुल मांग राशि 287 करोड़ रुपए पाई गई। इस प्रकार करीब 100 करोड़ रुपए की राशि का अंतर पाया गया। इसके अतिरिक्त कोलारस में कैशियर एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर के द्वारा मिली भगत का से खातों में राशियों को अनियमित डेबिट किया और स्वयं एवं अपने परिजनों, परिचितों के बैंक खातों में संधारित खातों में एनईएफटी किया गया। इस तरह की गड़बड़ी कई वर्षों से हो रही है। बताया जाता है कि यह पूरा घोटाला वर्ष 2011 से लेकर अब तक चल रहा था। बैंक की इस जांच के बाद पुलिस ने सवा सौ आरोपियों पर FIR दर्ज की है।