8 हजार बिजलीकर्मियों को भी अब 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ

681

8 हजार बिजलीकर्मियों को भी अब 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ

इंदौर: राज्य शासन द्वारा कर्मचारियों-अधिकारियों का महंगाई भत्ता 38 से 42 प्रतिशत करने के आदेश के बाद मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने भी सभी 15 जिलों के कर्मियों के लिए भत्ते का अनुमोदन कर दिया है।
प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के करीब आठ हजार कार्मिकों को अब 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। कंपनी स्तर पर इस बढ़े हुए भत्ते से 1.50 करोड़ का भार आएगा। प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को इस अनुमोदन के बाद एक हजार से लेकर 6 हजार रूपए तक का जुलाई का वेतन बढ़ा हुआ प्राप्त होगा। शासन के निर्देशानुसार जनवरी से जून तक छः माह के भत्ते की राशि के एरियर का भुगतान इसी वर्ष अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में किया जाएगा।