युवक-युवती का अपहरण करने वाले 9 आरोपी पकड़ाए, 5 आरोपी फरार!

2 महिला थाना प्रभारी की मुस्तैदी रंग लाई! अपहरण की घटना का महज 12 घण्टे में खुलासा! 

1072

युवक-युवती का अपहरण करने वाले 9 आरोपी पकड़ाए, 5 आरोपी फरार!

Ratlam : शहर के थाना दीनदयाल नगर में कनेरी रोड स्थित हरथली फन्टे पर अज्ञात आरोपियों द्वारा 1 महिला व उसके साथी का अपहरण कर लिया था, मामले में थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 341,146,294,323,365, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपियों व अपहर्ता की शीध्र तलाश के निर्देश पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने संबंधित अधिकारियों को दिए थे, प्रकरण में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों व अपहर्ता की तलाश में जुटी थी।

 

आरोपियों की तलाश के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों व अपहर्ता का पता लगाते हुए आरोपियों के कब्जे से युवक महिला को छुड़वाते हुए 14 आरोपीयों में से 9 आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में उपयोग की गई बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया। प्रकरण में अन्य 5 आरोपी फरार हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

IMG 20240214 WA0045

*पकड़ाए आरोपी*

जितेंद्र पिता मनजी समरथ भाबर, बद्रीलाल पिता कालु कटारा, जीवन पिता देवा निनामा, समरथ पिता बाबु भाभर, मनजी पिता उकार, राजेश पिता कैलाश जाति भाभर, उकार पिता थावरा भाभर, धनजी पिता उकार जाति भाभर, रेशम बाई पति मनजी भाभर सभी आरोपी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम के हैं!

 

*फरार आरोपी*

समरथ पिता सुखराम भाभर निवासी, मुकेश पिता सुखराम, पुनमचंद पिता कमजी, मदन पिता जीवणा, जीवन पिता देवा सभी आरोपी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम के!

 

*इनकी रहीं सराहनीय भूमिका!*

थाना प्रभारी दीनदयाल नगर सुरेन्द्र सिंह गडरिया, निरीक्षक लीला सोलंकी थाना प्रभारी थाना शिवगढ, निरीक्षक नीलम चौंगड थाना प्रभारी थाना सरवन, उप निरीक्षक शान्तिलाल चौहान, उप निरीक्षक कान्तिलाल सोनार्थी, आरके चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज पाण्डेय, नवीन पटेल, अंकलेश्वर पाटीदार, जगदीश दायमा, जयेन्द्र सिंह राठौर, दीपक सिंह, धीरज यादव, सुनिल राठौड, नरेन्द्र मुनिया, टीकमसिंह, जितेन्द्र शक्तावत, आशिक मंसूरी, सैनिक नरेन्द्र सिसौदिया तथा सायबर सेल रतलाम के प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह एवं विपुल भावसार तथा थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।