खेलकूद,बौद्धिक व कला प्रतियोगिताओं से 9 दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव हुआ प्रारंभ

632

इटारसी। अग्रवाल समाज की प्रतिनिधि संस्था तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में 9 दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य,रंगारंग शुभारंभ,आज सुबह 11 बजे से अग्रवाल भवन में नपा सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल के मुख्य आतिथ्य में , पूर्व मंडल अध्यक्ष व वैश्य महासम्मेलन,मध्यप्रदेश के संस्थापक जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रारंभ में अतिथि द्वय व जयंती महोत्सव के स्वागताध्यक्ष विश्वनाथ सिंघल,मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल,सचिव राजेंद्र अग्रवाल,भौरा,संयोजक द्वय रवि अग्रवाल,राजेश डा.आर बी अग्रवाल ने श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

अतिथियों व निर्णायक गण जयंती राय,वर्षा उपरीत,अर्चना पांडे के स्वागत व विश्वनाथ सिंघल के स्वागत उद्बोधन के बाद अतिथि द्वय द्वारा भी संबोधित किया गया। संचालन प्रियंक गोयल ने व आभार प्रदर्शन रवि अग्रवाल ने किया। विभिन्न आयु वर्ग के करीब 100 बच्चों,किशोरों,युवाओं व प्रोढ़ों की कई प्रतियोगिताएं,जैसे सामान्य ज्ञान,स्मरण शक्ति,कुर्सी दौड़, हंडी फोड़, पासिंग द पार्सल,फुग्गा दौड़,आदि कई प्रतियोगिताएं हुई। इसके बाद सायं 4 बजे से भव्य चित्र कला प्रतियोगिता प्रियंक गोयल के संयोजन में हुई जिसमें 3 आयु वर्गों में क्रमशः प्राकृतिक दृश्य,घर घर तिरंगा,आजादी का अमृत महोत्सव विषयों पर बड़ी संख्या में बच्चों व किशोरों ने भाग लिया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहसंयोजक हरीश अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्यों प्रशांत अग्रवाल,मनीष ओमप्रकाश, समिति सदस्यों, रंजीत अग्रवाल,दीपक जीवनलाल,अखिलेश,मुकेश, नीरज,निर्मल, शशांक ,राहुल अग्रवाल,श्रीमती प्रलभ,विजय मंगतराम का विशेष सहयोग रहा।