9 Lakh Looted : बुजुर्ग व्यापारी के साथ 9 लाख की लूट, 3 बदमाशों ने एक्टिवा से गिराया और गाड़ी लेकर भाग गए!

भीड़ भरी सड़क पर यह घटना हुई, पर कोई बुजुर्ग को बचाने नहीं आया

427

9 Lakh Looted : बुजुर्ग व्यापारी के साथ 9 लाख की लूट, 3 बदमाशों ने एक्टिवा से गिराया और गाड़ी लेकर भाग गए!

 

Indore : एक बुजुर्ग बर्तन व्यापारी बाबूलाल गोयल के साथ शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे ₹9 लाख की लूट हो गई। वे दो व्यापारियों से 9 लाख रुपए का पैमेंट एक्टिवा की डिक्की में रखकर ले जा रहे थे। तभी एरोड्रम थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने पहले उन्हें गाड़ी से गिराया और फिर गाड़ी लेकर ही फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

व्यापारी के बेटे ललित गोयल के मुताबिक, उनके पिता एक्टिवा से घर द्वारकाधीश कॉलोनी आ रहे थे, तभी रोकडिया हनुमान मंदिर के पास तीन लोगों ने पहले उन्हें गिराया और एक्टिवा लेकर भाग गए। पिता के पास स्क्रेप खरीदी का करीब 9 लाख रुपए थे। एक्टिवा से गिरने से व्यापारी की आंखों में गंभीर चोट आई है।

बुजुर्ग की मदद नहीं की

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह वारदात हुई, वहां काफी चहल-पहल थी। बुजुर्ग ने हमले के दौरान शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। फिर बदमाशों के भागने के बाद कुछ लोगों ने बुजुर्ग को संभाला। व्यापारी ने बताया कि बदमाशों की उम्र 22 से 27 साल के बीच थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है बुजुर्ग का स्क्रेप का कामकाज है। ये बात भी सामने आ रही है कि बदमाशों ने बुजुर्ग का पीछा कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।