तवा डेम के 13 में से 9 गेट 5 फुट ऊंचाई तक खोल 72.74 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

*अभी भी डेम में है, निर्धारित लेबल से करीब 7 इंच अधिक पानी* *डेम के समीपस्थ गांवों ,निचले इलाकों को किया सावधान*

5471

तवा डेम के 13 में से 9 गेट 5 फुट ऊंचाई तक खोल 72.74 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट*

तवानगर। आज सुबह 8 बजे तवा बांध के पांच गेट खोले जाने के बाद अब करीब 12 बजे डेम के चार गेट और खोल दिये गये हैं। अब बांध के 9 गेट पांच फुट तक खुले हैं जिनसे 72 हजार 747 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है, जो कुछ घंटों बाद नर्मदापुरम में नर्मदा में पहुंचेगा।

IMG 20240802 WA0048

ज्ञात रहे कि क्षेत्र में बीती रात भर से हो रही तेज बारिश के बाद आज सुबह बांध का जलस्तर तेजी से बढने के कारण, बांध प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लिया था।

IMG 20240802 WA0046

प्रबंधन ने मीडिया को बताया कि 1166 फुट क्षमता के इस डेम में 15 अगस्त तक बांध में 1160 फुट तक पानी रखना है, जबकि वर्तमान में बांध का जलस्तर 1160.70 फुट है। अभी भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी अनुसार क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना के कारण बांध में जल स्तर नियंत्रित रखने के लिए बांध से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस साल 2024 के इस सीजन में पहली बार बांध के गेट आज खोले गये हैं। ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष 2023 में 19 अगस्त को डेम के गेट खोले गये थे। निचले इलाकों,समीपस्थ गांवों को सावधान रहने के संदेश सुबह ही दे दिए गए थे।

IMG 20240802 WA0047