
9-Seater Plane Crashes in Odisha: पैसेंजर्स सुरक्षित, पायलट की हालत गंभीर; रनवे से 10km दूर खेत में क्रैश लैंडिंग
ओडिशा में शनिवार को एक 9 सीटर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पायलट को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा ओडिशा के राउरकेला में हुआ।
रनवे से 10 किमी दूर खेत में क्रैश लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेकऑफ करने के कुछ ही देर बाद पायलट को प्लेन में कुछ टेक्निकल गड़बड़ी दिखी। उसने एक खेत में क्रैश लैंडिंग करा दी। हादसा एयरस्ट्रिप से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। बताया जा रहा है कि बाकी पैसेंजर्स तो सुरक्षित हैं, लेकिन पायलट को गंभीर चोटें आई हैं। यह इंडिया वन का चार्टर्ड प्लेन था, जो राउरकेला से भुवनेश्वर की तरफ जा रहा था।

इस लिकं में देखिये —
https://www.facebook.com/share/r/1DGXJPt5VJ/
हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम क्रैश साइट पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गई। भुवनेश्वर से पर्यटन विभाग की टीम स्थिति का जायजा लेने आ रही है।
फिलहाल, जांच शुरू कर दी गई है। पता लगाया जा रहा कि विमान कैसे और किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ। अथॉरिटीज ने कहा कि ऑफिशियल इन्वेस्टिगेशन के बाद ही क्रैश की असल वजह पता चल पाएगी।
पिछले साल देश में बड़ा विमान हादसा
पिछले साल देश में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ाने भरने के एक मिनट के अंदर क्रैश हो गई। प्लेन को सीनियर पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल और जूनियर पायलट क्लाइव सुंदर उड़ा रहे थे। विमान में पायलट और क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे। एक को छोड़कर सभी मारे गए।
टेक ऑफ करते ही प्लेन शहर के मेघानीनगर इलाके में बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लग गई। प्लेन में काफी सारा फ्यूल था, जिसकी वजह से चंद सेकेंड में इसके परखच्चे उड़ गए। जब प्लेन हॉस्टल से टकराया, तब वहां भी काफी सारे जूनियर डॉक्टर मौजूद थे। इस हादसे में टोटल 270 लोग मारे गए।





