इस राज्य में 93 बैच के IAS अधिकारी बने ACS

778

इस राज्य में 93 बैच के IAS अधिकारी बने ACS

नई दिल्ली: देश में केरल ऐसा पहला राज्य है जहां 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री का रैंक प्रदान किया गया है।

ये IAS अधिकारी हैं: के रवींद्रन ज्योथीलाल, पुनीत कुमार, देवेंद्र कुमार धोडावत और राजन नामदेव खोबरगड़े।

लाल और पुनीत कुमार तत्काल ACS पद पर पदस्थ किए गए हैं क्योंकि इस पद की रिक्तियां हैं।

बताया गया है कि देवेंद्र कुमार धोडावत और राजन नामदेव खोबरगड़े को जैसे ही पद रिक्त होंगे ACS स्तर पर पदस्थापना कर दी जाएगी।