Weather In MP: नौगांव में हाड़ कंपाने वाली ठंड

548

Weather In MP: नौगांव में हाड़ कंपाने वाली ठंड

भोपाल। प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। आलम ये है आज नौगांव यहां सबसे ठंडा रहा । यहां पर तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा खजुराहो में 2.6 और उमरिया में 4.9 डिग्री तापमान रहा है।

अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी फिर शुरू होगी । इससे मैदानी इलाकों में तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग ने अपने पूवार्नुमान के मुताबिक, कई जिलों में कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों के साथ ही भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और डिंडोरी में कोहरे के अलर्ट के साथ भिंड, दतिया और ग्वालियर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की माने तो अगले एक हफ्ते मौसम ऐसा ही बना रहेगा। राजधानी में अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।