Corona third Wave : पश्चिम बंगाल सहित 3 राज्यों में केस बढे,दुर्गा पूजा उत्सव के कारण कोरोना संक्रमण

880
Corona Effect

New Delhi : तीसरी का अंदेशा सही होता दिखाई दे रहा है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले अचानक बढ़ने लगे। पश्चिम बंगाल (WB) समेत तीन राज्यों में कोरोना का असर ज्यादा दिखाई दे रहा है। समझा जा रहा है कि WB में दुर्गा पूजा के कारण मामले बढे हैं। WB में शनिवार को कोरोना के 974 नए मामले दर्ज हुए। 10 जुलाई के बाद राज्य में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। चार दिनों में WB में रोज 800 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा असम और हिमाचल प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं।

शनिवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 15,918 नए मामले दर्ज हुए। WB में इस सप्ताह संक्रमण (Infection)में बढ़ोतरी हुई। सात दिनों में पश्चिम बंगाल में 5,560 नए मामलों का पता चला, जो सप्ताह (4,329) की तुलना में 28.4% अधिक है। समझा जा रहा है कि दुर्गा पूजा उत्सव के कारण ये मामले बढे हैं। पिछले सात दिनों के आंकड़ों की तुलना तीन सप्ताह पहले (5,038) के मामलों में 10.4% की वृद्धि देखी गई।

असम में पिछले सप्ताह में कोरोना संक्रमण में 50.4% की वृद्धि देखी गई। इस अवधि के दौरान राज्य में 2,187 नए संक्रमण (Infection) दर्ज किए गए। जबकि, हिमाचल प्रदेश में सप्ताह भर में संक्रमण (Infection) के मामलों में 38.4% की वृद्धि हुई। सात दिनों में 914 के मुकाबले 1,265 मामले दर्ज किए। शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 257 नए मामले सामने आए, जो 21 सितंबर को 345 मामले सामने आने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है। शनिवार को केरल ने 8,909 नए मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में भी 1,701 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 1,140 मामले सामने आए।

शनिवार को वायरस से 159 मौतें हुईं, जो पिछले दो दिनों में 202 और 231 से कम हैं। केरल में शुक्रवार को 99 से नीचे 65 मौतें दर्ज की गई, जबकि महाराष्ट्र में 33, तमिलनाडु में 17 और बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई। बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि यदि काबू नहीं किया गया तो तीसरी लहर (Third Waves) को रोकना मुश्किल होगा।