CD in Politics : मध्यप्रदेश की राजनीति में सीडी के जिन्न से बवाल!  

ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद प्रज्ञा सिंह ने भी कांग्रेस पर हमले बोले!

552

CD in Politics : मध्यप्रदेश की राजनीति में सीडी के जिन्न से बवाल!  

Bhopal : मध्यप्रदेश की राजनीति में सीडी का मामला रंग ला रहा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह के बयान ने एक तरह से सियासी तालाब के ठहरे पानी में मानो पत्थर का काम किया। अब इस विवाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और बेवजह भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह की कूद पड़ी, जिनकी कोई जरुरत समझ नहीं आ रही।

प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सत्ता में आने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करने में जुट गए। एक पुराने मुद्दे ने फिर जोर पकड़ना शुरू कर दिया। ये है हनीट्रैप केस जो कांग्रेस सरकार के समय में उजागर हुआ था। यह एमपी में अब तक का सबसे बड़ा हनीट्रैप मामला है, जिसमें सीडी और पेनड्राइव सामने आई थीं। बताया गया था कि इसमें बीजेपी के कई नामी लोगों का नाम शामिल था। अब इस मामले को कांग्रेस दोबारा उठा रही है।

सिंधिया ने कहा जनता के पास सीडी

सियासत में पांच दिनों से भूचाल ला रहे अश्लील सीडी कांड में अब केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एंट्री कर ली है। ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि असली सीडी तो जनता के पास है। शनिवार को दो दिन के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया से जब मीडिया ने कथित अश्लील सीडी कांड पर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस की असली सीडी तो जनता के पास है।

याद दिला दें कि कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने पांच दिन पहले अश्लील सीडी को लेकर एक बयान दिया था। उनका कहना है कि उनके पास अश्लील सीडी मौजूद है, जिसमें बीजेपी-आरएसएस के कई नेता हैं। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह को चुनौती दी। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गोविंद सिंह पर पलटवार किया।

कमलनाथ ने कहा ‘मैंने देखी है सीडी’

अब इस इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी एंट्री हो गई। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने भी सीडी देखी है! 15 महीने जब कांग्रेस की सरकार थी, उसमें ढाई महीने आचार संहिता में चले गए। यह सीडी मेरे साथ कई पत्रकारों ने भी देखी है। उन्होंने भी सीडी देखी है और इसकी फर्जी या असली होने की जांच के लिए कहा था। अभी तक तो नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ‘सीडी मामले’ को लेकर एक दूसरे को चैलेंज दे रहे थे। लेकिन, अब इसमें कई लोग कूद पड़े।

प्रज्ञा सिंह विवाद में आई  

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने भी डॉ गोविंद सिंह को चेतावनी। दी उन्होंने कहा कि अगर मैंने गोविंद सिंह की कुंडली निकाल दी, तो कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि कहीं रहने लायक नहीं बचेंगे, इसलिए मैं कह रही हूं सावधान रहिए गोविंद सिंह जी। प्रज्ञा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध बोलने वालों को जवाब देने के लिए मैं तैयार हूं। गोविंद आप प्रतीक्षा कीजिए अति शीघ्र आपका काला इतिहास पूरे देश प्रदेश के समक्ष आने वाला है। आप कह सकते हैं कि मैं अभी तक क्यों नहीं बोल रही तो मैं बता दूं कि मैं बोल नहीं रही मैं सिर्फ तैयारी कर रही हूं और आप देखिए अतिशीघ्र। गोविंद सिंह लाहर के हैं और मैं भी लाहर की हूं। मेरे पिताजी बड़े थे इसलिए पहले हमारे पिताजी हैं। यह कब आए वहां इसलिए इनका इतिहास मालूम है। मुझे तब से लेकर लास्ट तक, आज तक, अगर मैंने उनकी कुंडली निकाल दी, तो वह कांग्रेस में नहीं कहीं रहने लायक नहीं बचेंगे।

सीडी दिखाने का खुला चैलेंज दिया 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को कह चुके हैं कि यह उम्र सीडी देखने की नहीं है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी गोविंद सिंह को अपने घर पर सीडी दिखाने का खुला चैलेंज दिया। 2018 में विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ सरकार आते ही हनी ट्रैप का मामला सामने आया था जिसमें यह भी सामने आया था कि कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स की सीडी भी हैं। फिलहाल यह मामला कोर्ट में है।