सूर्या का धुआंधार बैटिंग अंदाज, रिकॉर्ड हुए हवा, केएल राहुल को भी नहीं छोड़ा

508

सूर्या का धुआंधार बैटिंग अंदाज, रिकॉर्ड हुए हवा, केएल राहुल को भी नहीं छोड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 फॉर्मेट का नया चेहरा बन चुके सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार बैटिंग के अंदाज को 2021 और 2022 के बाद 2023 में भी जारी रखा है. दुनियाभर के गेंदबाजों की धुनाई कर चुके सूर्यकुमार यादव के निशाने पर श्रीलंकाई बॉलर आए, जिनको कूटते हुए सूर्या ने एक और आतिशी शतक ठोक डाला.राजकोट टी20 में सूर्या ने सिर्फ 51 गेंदों में 112 रनों की धुंआधार पारी खेलकर रंग जमा दिया.

इसके साथ ही सूर्या ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जबकि कुछ खास लिस्ट में अपनी जगह बनाईसूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में 3 या उससे ज्यादा शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय और कुल पांचवें बल्लेबाज बन गए. सूर्या के अलावा भारत के लिए सिर्फ रोहित शर्मा (4) ने ज्यादा शतक लगाए हैं.सूर्या ने सिर्फ 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने केएल राहुल (46 गेंद, 2016 में) को पीछे छोड़ा. रिकॉर्ड रोहित शर्मा (35 गेंद) के नाम है.  इतना ही नहीं, सूर्यकुमार टी20 में 3 शतक जमाने वाले पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा डेविड मिलर और राइली रूसो जैसे बल्लेबाजों ने बिन ओपनिंग के 2-2 शतक जमाए हैं.
 इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव 2023 में भारत के लिए शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. मजेदार बात ये है कि सूर्या का भारत में भी ये पहला ही शतक है.
 सूर्या ने सिर्फ 843 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन भी पूरे किए, जो विश्व क्रिकेट में सबसे तेज है. फिलहाल उनके 875 गेंदों में 1578 रन हैं और उनका स्ट्राइक रेट 180.34 है.