“Genetic Testing in Obstetrics” पर रतलाम प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी द्वारा कार्यशाला संपन्न…
रतलाम: मेडजीनोम लेब्स लिमिटेड, बैंगलोर के सहयोग से रतलाम प्रसूति-स्त्री रोग सोसायटी (Ratlam OBS. and GYN. Society) एवं लेबवे (LABWAY) रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में “प्रसूति में आनुवंशिक परीक्षण” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर स्वागत भाषण रतलाम प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ मनीषा माहेश्वरी द्वारा दिया गया।
जिसमे मेडजीनोम लेब्स लिमिटेड के जेनेटिक हेड एवं साइंटिफिक मैनेजर डॉ.प्रियदर्शिनी पाण्डेय ने “प्रसूति में आनुवंशिक परीक्षण” के बारे रतलाम के प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सको को कई पहलुओं को लेकर अपने विचार रखें।इसके पश्यात इंदौर से आई भ्रूण चिकित्सा सलाहकार डॉ.प्रीती पारेख तोमर ने “भ्रूण के विकास और डॉपलर की समझ”पर अपने अनुभव एवं विचार साझा करें।
*कार्यशाला में यह डॉक्टर्स थे उपस्थित*
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आशा सराफ,डॉ.पूर्णिमा सुभेदार,डॉ.प्रतिभा शर्मा,डॉ. अनुराधा गोखले,डॉ.डॉली मेहरा, डॉ. शालिनी पोखरना,डॉ.सुनीता वाधवानी,डॉ.शैफाली शाह,डॉ. प्रतिभा दीक्षित,डॉ. सारिका रावत मंडलोई,डॉ.शिखा खंडेलवाल, डॉ. सोनू बाथम,डॉ.रोमा हाड़ा, डॉ.शालिनी गुप्ता,मेडजीनोम लेब्स लिमिटेड के रीजनल हेड संदीप त्रिपाठी,नारायण परमार आदि कार्यशाला में उपस्थित थे।
*संचालन तथा आभार*
कार्यक्रम का संचालन रतलाम प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की सचिव डॉ.नेहा सराफ ने तथा आभार लेबवे के संचालक नीरज बरमेचा ने किया|