Panna Tiger Reserve: करंट लगने से नर बाघ एवं मादा हायना मृत – 5 गिरफ्तार
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र किशनगढ़ बफर की बीट वसुधा के कक्ष क्रमांक 521 में विगत 3 जनवरी को करंट लगने से एक नर बाघ एवं मादा हायना की मृत्यु हुई थी। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। लगातार हो रही बाघो की मौत के बाद प्रबंधन के द्वारा आनन फानन कार्यवाही करते हुए जंगल क्षेत्र में करंट बिछाने के मामले में डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने खोज की जाकर उक्त मामले में पांच अपराधियों मुकेश पिता मिहीलाल यादव ग्राम वसुधा, देवेंद्र सिंह बुंदेला पिता जंगल राजा बुंदेला ग्राम वसुध, सतपाल आदिवासी पिता बिन्दा आदिवासी ग्राम बसुधा, रघुवीर आदिवासी पिता नोने लाल उर्फ नंदू आदिवासी ग्राम वसुधा एवं राम लाल पिता आदिवासी ग्राम वसुधा को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी छतरपुर के समक्ष पेश किया गया है।
फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि मामले में शामिल अभी तीन अन्य आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।