विधायक काश्यप ने शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीनों का किया शुभारंभ
रतलाम: जिला चिकित्सालय रतलाम में शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने दो सोनोग्राफी मशीनों का शुभारंभ किया।
राज्य कार्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए दो सोनोग्राफी (प्रति मशीन कीमत 7 लाख रूपये) मशीनें प्राप्त हुई हैं, इस प्रकार जिला चिकित्सालय एवं एमसीएच सहित सोनोग्राफी मशीनों की संख्या चार हो गई हैं।
इस संदर्भ में विधायक चैतन्य कायश्प ने बताया कि प्रदेश सरकार जनसामान्य की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील हैं,इस प्रकार सरकार द्वारा लोगों की आवश्यकताओं को घ्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की व्यवस्था की जा रही हैं।अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीनों के संचालन से आमजन को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवाऐं प्राप्त हों सकेगी।
सिविल सर्जन डॉ.आनंद चंदेलकर ने कहा कि जनसामान्य को सभी प्रकार की आवश्यक सेवाऐं प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारी निष्ठापूर्वक सेवाऐं प्रदान करें।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.आनंद चंदेलकर सहित आरएमओ डॉ.रवि दिवेकर, मनोहर पोरवाल,गोविंद काकानी, हेमंत राहोरी,नीरज बरमेचा, सुशील मुणत,सुशील शुक्ला शेलेन्द्र भिडे,राजेश माहेश्वरी, श्रीमती अनिता पाहूजा एवं अन्य उपस्थित रहें ।