राहुल ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

भारतीय टीम की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए टीम इंडिया ने श्रीलंका से लगातार 10वी वनडे सीरीज जीती

500
Kolkata: Indian batters KL Rahul and Hardik Pandya take a run during the 2nd ODI cricket match between India and Sri Lanka, at Eden Gardens in Kolkata, Thursday, Jan. 12, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI01_12_2023_000337B)

राहुल ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

कोलकाता: भारत ने श्रीलंका से एक और वनडे सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने श्रीलंका को लगातार दसवीं सीरीज में हराया है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई। उसकी ओर से डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस 34 रन और वनिंदु हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका 2 रन ही बना सके। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 2 विकेट मिले।

215 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 44वें ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। उसकी ओर से केएल राहुल ने 64 रन बनाए। जबकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने 36 रनों की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। एक समय भारतीय टीम ने 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, पंड्या और राहुल ने टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने को 2-2 विकेट मिले। जबकि कसुन रजिथा के हिस्से एक सफलता आई।

पंड्या-राहुल ने संभाला
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 119 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी हुई। एक समय टीम इंडिया ने 86 पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में पंड्या-राहुल ने टीम इंडिया का स्कोर 160 पार पहुंचाया।

श्रीलंकाई टीम 215 पर सिमटी
कोलकाता के कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 34 रन और वनिंदु हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हुए। अविष्का फर्नांडो ने 20 रन बनाए। कप्तान दसुन शनाका 2 रन ही बना सके।

भारतीय टीम की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।। जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 2 विकेट मिले।

डेब्यू मैच में नुआनिदु फर्नांडो का अर्धशतक
डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो ने पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया। उन्होंने 63 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे।

संक्षिप्त स्कोर:
श्रीलंका: 39.4 ओवर में 215 ऑल आउट (नुवानिडु फर्नांडो 50, कुसल मेंडिस 34; कुलदीप यादव 3/51, मोहम्मद सिराज 3/30।) भारत 43.2 ओवर में 219/6 (केएल राहुल 64 नाबाद, लाहिरू कुमारा 2/64 , चमका करुणारत्ने 2/51)।