Weather Alerts: आज शाम से MP में तेज़ होगी ठण्ड

कोहरा केवल पंजाब, बिहार और राजस्थान में

743

Weather Alerts: आज शाम से MP में तेज़ होगी ठण्ड

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

आज शाम से मध्य प्रदेश में तेज़ होगी ठण्ड,कोहरा आज केवल पंजाब, बिहार और राजस्थान में

पश्चिमी विक्षोभ के हमले से आज भी जम्मू कश्मीर, हिमांचल, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश और हिमपात का मिला जुला असर रहेगा। हवाएं उत्तर में आकर ऊंची होने से ठण्ड का प्रवाह मुख्यतः उत्तरी राज्यों में तेज़ रहेगा जिसका असर पंजाब, देहली, यूपी में भी रहेगा। कश्मीर में न्यूनतम पारा माइनस 6 से 8 , हिमांचल में माइनस 2 से 4 रह सकता है। पंजाब में आज बारिश होने से कल से एकदम 5 डिग्री पारा कम हो जायेगा जबकि देहली में कल से 5 से 6 डिग्री न्यूनतम पारा गिर सकता है। याने वर्तमान में न्यूनतम पारा 10 -11 है जो कल से ही 4 -5 डिग्री हो सकता है।

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहाँ उत्तरी भाग में न्यूनतम पारा आज 10 तो कल 6 और परसों तक 4 डिग्री हो सकता है। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य शहरों में भी मौजूदा तापमान में कल और परसों में खास गिरावट देखने को मिलेगी। इंदौर में आज शाम से न्यूनतम पारा 8 तक जाने की सम्भावना है। प्रदेश में पूरे सप्ताह ठण्ड बढ़ने के आसार हैं। निमाड़ में ठण्ड का असर कम रहेगा।

मध्य प्रदेश में आज हलके बादल छाएंगे। पश्चिमी बादलों का एक रैला महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आकर पूर्व की ओर जा रहा है।

दक्षिण राज्यों में आज से बादल छाएंगे जो दक्षिणी समुद्र में चक्राकार स्थिति से आने लगेंगे।