Corona Update : कोरोना अभी कहीं गया नहीं, मास्क मत उतारिए!
New Delhi : अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए मास्क पहननें की आदत को बनाए रखें। चीन में मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने लंबी यात्रा करने वालों को मास्क लगाने की सलाह दी।
WHO के इमरजेंसी अधिकारी ने कहा कि चीन के बाद पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा फिर बढ़ने लगा है। अमेरिका में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XBB.1.5 से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। ऐसी स्थिति में हर देश को लंबी यात्रा करने वालों को मास्क पहनने की सलाह देनी चाहिए। अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में XBB.1.5 वैरिएंट के 72% मामले हैं। वहीं पूरे देश में इसके 28% केसेस हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले सामने आए। एक मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,336 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स को हेटेरोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी मिल गई। सेंट्रल ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी के एक्सपर्ट पैनल की मंजूरी के अब इसे बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बूस्टर डोज उन लोगों को दी जाएगी, जिन्हें कोवीशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों डोज लग चुकी है।
ल्यूनर ईयर पर बढ़ेंगे मामले
चीन में ल्यूनर ईयर 21 जनवरी से शुरू होगा। चीन ने अपने सभी बॉर्डर भी खोल दिए हैं। अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में WHO ने संक्रमण के तेजी से फैलने की चेतावनी दी। इसके लोग चिंतित हैं। चीन की पेंडेमिक प्रिवेंशन टीम के सदस्य प्रोफेसर गुओ जियानवेन ने यात्रा करने वाले लोगों से घर के बुजुर्गों से मिलने से मना किया है। उनका कहना है कि छुट्टियों में घर आने वालों से मुलाकात के बाद बुजुर्गों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होगा।
जापान में 1 लाख 85 हजार 472 मामले
जापान में गुरुवार (12 जनवरी) को 1 लाख 85 हजार 472 मामले दर्ज किए गए। राजधानी टोक्यो में 13,427 मामले सामने आए। मौत का कुल आंकड़ा 489 रहा। 697 नए लोग अस्पताल में भर्ती हुए। इसके पहले एक्सपर्ट्स ने वॉर्निंग जारी की थी। उनका कहना है कि जापान में 15 जनवरी के बाद कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है।