Surprise Inspection : MIC सदस्य राजेश उदावत बिल्डिंग परमिशन विभाग में पहुंचे! !

औचक निरीक्षण से खलबली, जनता के रुके कार्य शीघ्र करने के दिए निर्देश!

814

Surprise Inspection : MIC सदस्य राजेश उदावत बिल्डिंग परमिशन विभाग में पहुंचे!

Indore : नगर निगम में अब धीरे-धीरे काम संवर रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ उनके एमआईसी सदस्य भी अपने विभागों के कामकाज में मुस्तैदी लाने के लिए कर्मचारियों में सजगता लाने की कोशिश कर रहे हैं। नगर निगम के सबसे महत्वपूर्ण विभागों में एक है बिल्डिंग परमिशन (भवन अनुज्ञा) का काम! क्योंकि, इसका सीधा संबंध आम जनता से होता है। इस विभाग के कामकाज को लेकर अकसर शिकायतें भी सामने आती रहती है।

नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा का एमआईसी सदस्य राजेश उदावत ने आज औचक निरीक्षण किया। उनकी निरीक्षण कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। भवन अनुज्ञा शाखा के मुख्यालय पर भवन निरीक्षक दिनेश शर्मा और डीसीआर सेल के अधिकारियों से चर्चा करके राजेश उदावत ने कार्यों में आ रही परेशानियां और समस्याओं को सुना।

उन्होंने भोपाल में पदस्थ ई-नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करके आ रही समस्याओं से अवगत कराया। एमआईसी सदस्य उदावत ने स्टाफ के सदस्यों को जनता की समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।