Fire At 2 Plastic Factories: 30 लाख से अधिक का नुकसान
रतलाम: शुक्रवार की रात शहर के औद्योगिक क्षेत्र की ए सेक्टर स्थित दो प्लास्टिक फैक्ट्रियों में आग लग गई।आग रात्रि में 9 बजे लगी,आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं।आग पर 28 से अधिक दमकलों द्वारा 5 घंटों में काबू पाया जा सका।
इस आग से औद्योगिक क्षेत्र की पटेल और सुमायला नाम की प्लास्टिक फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गई।इन फैक्ट्रियों में प्लास्टिक के दाने से पाइप बनाने का काम होता था। यह आग रात्रि 1.30 बजे तक धधकती रही।आग की लपटे 30 से 40 फीट ऊंचाई तक जा रही थी।जिसे देख औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी अनुसार इस आग से 30-35 लाख से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा हैं।
आग लगने की शुरुआत पटेल इंडस्ट्रीज के गेट से हुई।जिसने बढ़ते बढ़ते सुमायला इंडस्ट्रीज को चपेट में ले लिया।फेक्ट्रियों में
प्लास्टिक के दाने और पाइप होने से आग तेजी से फैली और लपटे दूर तक दिखाई देती रहीं।
इस विकराल आग पर काबू पाने के लिए जहां नगर निगम,इप्का लेबोरेटरी,इंडियन ऑयल कारपोरेशन,नामली,धामनोद, ताल व सैलाना नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।
मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया सुमायला इंडस्ट्रीज के मालिक आदिल अनवर खान हैं।आदिल अनवर ने इसे विपिन पितलिया निवासी औझाखाली को किराए पर दे रखी है,वहीं पटेल इंडस्ट्रीज के मालिक अनीस पटेल हैं।
मौके पर देर रात तक कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व एसपी अभिषेक तिवारी सहित भारी पुलिस बल,निगम कमिश्नर हिमांशु भट्ट,इंजीनियर मनीष तिवारी आदि डटे रहें।