Apex Scale To 3 DG’s: केंद्र में वरिष्ठ IPS अधिकारियों को मिला अपेक्स स्केल

875
DPC For IPS Promotion:

Apex Scale To 3 DG’s: केंद्र में वरिष्ठ IPS अधिकारियों को मिला अपेक्स स्केल

नई दिल्ली: केंद्र की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों को अपेक्स स्केल (Level 7) मंजूर किया है। ये अधिकारी हैं: 1987 बैच के बिहार केडर के ए सेमा राजन, डायरेक्टर नेशनल पुलिस अकैडमी।राजन अगले महीने फरवरी में रिटायर हो रहे हैं। गुजरात कैडर के 1988 बैच के IPS अधिकारी अतुल करवाल डायरेक्टर जनरल NDRF, जो मार्च 2024 में रिटायर होंगे।

इसी बैच के एक अन्य अधिकारी हरियाणा कैडर के मनोज यादव को भी अपेक्स स्केल मिला है। यादव वर्तमान में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन में डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन है और उनकी सेवानिवृत्ति 31 जुलाई 2025 है।