G-20 Summit in MP: भोपाल में G-20 की दो दिवसीय बैठक आज से

568
G-20 Summit in MP

G-20 Summit in MP: भोपाल में G-20 की दो दिवसीय बैठक आज से

भोपाल: भोपाल (Bhopal) में आज से दो दिवसीय जी20 (G-20) बैठकों का आयोजन शुरु हो रहा है. यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा.

वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस दो दिवसीय जी20 की बैठकों में देश विदेश से आए मंत्री, बुद्धीजीवी, विषय विशेषज्ञ मेहमान राउंड टेबल विचार मंथन करेंगे. दरअसल, आर्थिक नगरी इंदौर में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के बाद अब राजधानी भोपाल में 16 व 17 जनवरी को जी20 का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन में जी20 के सदस्य देशों के 170 से अधिक मंत्री और डेलिगेट्स भोपाल आ रहे हैं.

वहीं आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने देशी व विदेशी मेहमानों को राजधानी भोपाल घुमाने का भी प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत मेहमानों को राजधानी भोपाल के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. जी20 सम्मेलन में राजधानी भोपाल में देश-विदेश से आने वाले डेलिगेट्स को मध्य प्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से भी रूबरू कराने की व्यवस्था की गई है. इन प्रतिनिधियों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट सांची का भ्रमण कराया जाएगा. इसके अलावा भोपाल स्थित ट्राइबल, म्यूजियम, मानव संग्रहालय, भारत भवन, शौर्य स्मारक आदि भी ले जाने का प्लान है.

भोपाल के बाद खजुराहों में आयोजन
बता दें कि भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा. इस दौरान देश के अन्य शहरों के साथ ही इंदौर में 13, 14, 15 फरवरी को जी20 के कृषि कार्य समूह की बैठकें होंगी. इसके बाद 23, 24, 25 फरवरी 2023 को खजुराहो में जी20 के संस्कृति कार्य समूह की बैठकें होंगी. छतरपुर जिले के खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर में कई बैठकों का आयोजन होगा.